सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जन्माष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है :

जन्माष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है : By वनिता कासनियां पंजाब   जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्री कृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा।   जन्माष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है : -,   भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।   श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत अत्याचारी था। उसके अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। एक समय आकाशवाणी हुई कि उसकी बहन देवकी का 8वां पुत्र उसका वध करेगा। यह सुनकर कंस ने अपनी बहन देवकी को उसके पति वासुदेवसहित काल-कोठारी में डाल दिया। कंस ने दे

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खेसहजन की पत्तियों का जूस कैसे बनाएं और इसे कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ? By वनिता कासनियां पंजाबसहजन जिसे मुनगा, सुरजना या मोरिंगा (मराठी - शेवगा) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अत्यधिक लाभदायक वनस्पति है, जिसे आधुनिक वैज्ञानिकों ने सुपरफूड का दर्जा दिया है। शायद ही कोई विटामिन, खनिज तत्व या शरीर के लिये आवश्यक अन्य कोई पदार्थ ऐसा है जो इसमे न हो। इसके पत्तों मे सबसे अधिक लाभकारी तत्व होते हैं, अतःरोज प्रातः इसके पत्तों का ताज़ा रस बनाकर खाली पेट या नाश्ते के तुरंत बाद सेवन करना बहुत ही लाभदायक है।यहां मै आपको इसका रस बनाने की आसान विधि बता रहा हूं।मात्रा एक व्यक्ति के लिए :- सहजन के दो पूरे पत्ते ले कर उसमें से सभी छोटी पत्तियों को अलग कर लें। अब इनको संभव हो तो सिल पर पीस लें, या मिक्सी के छोटे चटनी जार मे आधा कप (या अधिक) पानी के साथ यथासंभव बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मे और पानी मिला कर इसे 1/2 ग्लास तक बढा लें व चाय की छन्नी से भलीभांति छान लें।आपका स्वास्थवर्धक "मोरिंगा ज्यूस" तैयार है। आप इसमे एक या दो चम्मच शहद मिला कर भी सेवन कर सकते हैं। चित्र गूगल से साभार।health home remediesHow to make juice of drumstick leaves and in what quantity should it be taken? By Vnita Kasnia Punjab Drumstick also known as Munga, Surjana or Moringa (Marathi - Shevga).

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे सहजन की पत्तियों का जूस कैसे बनाएं और इसे कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ?  By वनिता कासनियां पंजाब सहजन जिसे मुनगा, सुरजना या मोरिंगा (मराठी - शेवगा) के नाम से भी जाना जाता है।  यह एक अत्यधिक लाभदायक वनस्पति है, जिसे आधुनिक वैज्ञानिकों ने सुपरफूड का दर्जा दिया है।  शायद ही कोई विटामिन, खनिज तत्व या शरीर के लिये आवश्यक अन्य कोई पदार्थ ऐसा है जो इसमे न हो। इसके पत्तों मे सबसे अधिक लाभकारी तत्व होते हैं, अतःरोज प्रातः इसके पत्तों का ताज़ा रस बनाकर खाली पेट या नाश्ते के तुरंत बाद सेवन करना बहुत ही लाभदायक है। यहां मै आपको इसका रस बनाने की आसान विधि बता रहा हूं। मात्रा एक व्यक्ति के लिए :-  सहजन के दो पूरे पत्ते ले कर उसमें से सभी छोटी पत्तियों को अलग कर लें। अब इनको संभव हो तो सिल पर पीस लें, या मिक्सी के छोटे चटनी जार मे आधा कप (या अधिक) पानी के साथ यथासंभव बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मे और पानी मिला कर इसे 1/2 ग्लास तक बढा लें व चाय की छन्नी से भलीभांति छान लें। आपका स्वास्थवर्धक "मोरिंगा ज्यूस" तैयार है। आप इसमे एक या दो चम्मच शहद मिला कर भी सेवन कर सकते

When we should drink hot water and why?। गर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों पीना चाहिएBy Vnita kasnia Punjabगर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों पीना चाहिए?गर्म पानी पीने से वेट कम होता है गर्म पानी पीने से पेट साफ होता है ऐसी बातें आपने बहुत सुनी होगी। लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि ये ज्यादा गर्म पानी से आपकी बॉडी के इंटरनल पार्ट डैमेज हो सकते हैं।गर्म नहीं गुनगुना पानी पिएं, गुनगुने पानी के फायदे और गर्म पानी के नुकसान, गर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों, क्या है नुकसान गर्म पानी पीने के, गुनगुनाWhen we should drink hot water and why?पानी को गर्म करने से उसके मिनरल्स खत्म हो जाते हैं। पानी से पोटेशियम उड़ जाता है। इसलिए ये हार्मफुल होता है। इसके साथ ही अगर ये पानी लोहे के नल से निकल कर आ रहा है तो इसमें लैड मिल जाता है जो कि पेट में जाकर बहुत नुकसान करता है। सोलर सिस्टम और वाटरकूलर से आने वाला गर्म पानी बेहद नुकसानदायक हो सकता है।गर्म पानी को तभी पिया जा सकता है जब ये गंदाा न हो लेकिन इसके लिए भी इसे पहले फिटकरी से साफ करें फिर उबाल कर ठंडा करके पिएं। अगर इसको मटके में डालकर पीते हैं तो इसको न्यूट्रिशन वापस मिल जाएंगे। क्योंकि मटका पानी को पोषण देता है। ग्रीन टी पी जा सकती है।आयुर्वेद के अनुसार गर्म पानी पीना नुकसानदायक है। लोग चाहे तो गुनगुना पानी पी सकते हैं।गर्म- गुनगुना पानी पीने में भले ही अच्‍छा न लगे लेकिन इसके फायदे आपको गुनगुना पानी पीने पर मजबूर कर देंगे।यूं तो 8 से 10 ग्‍लास पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन अगर दिन में तीन बार गर्म - गुनगुना पानी पीने की आदत शरीर को कई बीमारियों से आसानी से बचा सकती हैहृदय की संरचना और कार्यगर्म पानी के फायदेनहाने के नियमकर्म नहीं गुनगुना पानी पिएं गुनगुने पानी के हैं कई फायदे1. वजन कम करने में सहायक है गुनगुना पानीअगर आपका वेट लगातार बढ़ रहा है और आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप गर्म- गुनगुने पानी में शहद और नीबू मिलाकर लगातार तीन महीने तक पिएं,आपको फर्क जरूर महसूस होगा।अगर आप ये हेल्‍दी ड्रिंक नहीं पीना चाहते हैं तो आप खाना खाने के बाद एक कप हल्का गर्म पानी पीना शुरू करें।2.पाचन क्रिया में सहायक गर्म- गुनगुना पानी -गुनगुना पानी पाचन क्रिया के लिए भी फायदेमंद होता है। एक रिसर्च कहती है कि खाना खाने के बाद अगर आप ठंडा पानी पीते हैं तो ये आपके खाये गए खाने में मौजूद तेल को ठोस कर देता है। इससे आपकी आंत की इनर वाल (inner wall) में वसा जमा होती रहती है जिसकी वजह से आंत के कैंसर की समस्या शुरू हो जाती है। हालाँकि अगर आप हल्का गर्म पानी पीते हैं तो आपको ये समस्या कभी नहीं होगी और आपकी पाचन क्रिया भी स्वस्थ रहेगी।3.बॉडी करे डिटॉक्‍सगर्म- गुनगुना पानी पीने से बॉडी को डिटॉक्‍स करने में मदद मिलती है और यह शरीर की सारी अशुद्धियां को बहुत आसानी से साफ कर देता है. गुनगुना पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ने लग जाता है, जिससे पसीना आता है और इसके माध्यम से शरीर की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं।4.बुढ़ापा रोकने की दवा है गुनगुना पानी -सबसे पहले रोज़ाना गुनगुना पानी पीने से आप समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोक सकते हैं और अपनी त्वचा को फिर से जवान बना सकते हैं। ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है और त्वचा के उत्तकों को ठीक करता है जो हानिकारक फ्री रेडिकल्स से प्रभावित होते हैं। गुनगुना पानी पीने से आपकी त्वचा की लचीलता बढ़ती है। इसे परिणामस्वरूप आपकी खराब हुई त्वचा टोंड, रिंकल मुक्त और सुंदर दिखने लगती है।5.बालों में प्राकृतिक निखार लाता है -गुनगुना पानी पीने से आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद मिलती है। ये आपके बालों की जड़ों को फिर से मजबूत बनाता है और उन्हें सक्रीय करने में मदद करता है।गर्म नहीं गुनगुना पानी पिएं, गुनगुने पानी के फायदे और गर्म पानी के नुकसान, गर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों, क्या है नुकसान गर्म पानी पीने के, गुनगुनाvnitakasniapunjab05114@gmail.com इससे आपके बालों में फिर से प्राकृतिक निखार वापस आने लगता है और आपके बाल स्वस्थ बनने लगते हैं।तो उठिये और अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ करना शुरू कर दीजिये।

When we should drink hot water and why?।  गर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों पीना चाहिए By Vnita kasnia Punjab गर्म पानी कब पीना चाहिए और क्यों पीना चाहिए? गर्म पानी  पीने से  वेट कम होता है  गर्म पानी पीने से पेट साफ होता है ऐसी बातें आपने बहुत सुनी होगी। लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि ये ज्यादा गर्म पानी से आपकी बॉडी के इंटरनल पार्ट डैमेज हो सकते हैं। When we should drink hot water and why? पानी को गर्म करने से उसके मिनरल्स खत्म हो जाते हैं। पानी से पोटेशियम उड़ जाता है। इसलिए ये हार्मफुल होता है। इसके साथ ही अगर ये पानी लोहे के नल से निकल कर आ रहा है तो इसमें लैड मिल जाता है जो कि पेट में जाकर बहुत नुकसान करता है।  सोलर सिस्टम और वाटरकूलर से आने वाला गर्म पानी बेहद नुकसानदायक हो सकता है। गर्म पानी को तभी पिया जा सकता है जब ये गंदाा न  हो लेकिन इसके लिए भी इसे पहले फिटकरी से साफ करें फिर उबाल कर ठंडा करके पिएं।  अगर इसको मटके में डालकर पीते हैं तो इसको न्यूट्रिशन वापस मिल जाएंगे। क्योंकि मटका पानी को पोषण देता है। ग्रीन टी पी जा सकती है। आयुर्वेद के अनुसार गर्म पानी पीना नुकसानदायक है

There is a chance to get the best laptop at a very low price, buy today Dell's new laptop launchBy Vanitha Kasniya Punjab ,Dell has launched its new laptop Dell XPS 13 Plus 9320 in the Indian market.

बहुत ही कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप पाने का मिल रहा है मौका आज ही खरीदें ;डेल का नया लैपटॉप लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब  , डेल (Dell) ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप डेल XPS 13 प्लस 9320 को लॉन्च कर दिया है। डेल XPS 13 प्लस 9320 के साथ इनफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है। डेल के इस लैपटॉप में इंटेल 12th जेन 28W प्रोसेसर है जिसके साथ एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर स्पीकर मिलेगा। डेल ने इस लैपटॉप को पहली बार CES 2022 में लॉन्च किया था। खबरें और भी हैं… डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत 1,59,990 रुपए है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 GB रैम और 512 GB मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 GB रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपए है। डेल के इस लैपटॉप की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी। खबरें और भी हैं… डेल XPS 13 प्लस 9320 की स्पेसिफिकेशन डेल XPS 13 प्लस 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th जेन इंटेल

कुंडली,क्या कुंडली देखने के अलावा कोई और उपाय नहीं है जिससे हम यह जान सके कि हमारी कुंडली में कौन सा ग्रह खराब है और हम उससे संबंधित उपाय कर सकें?,By वनिता कासनियां पंजाबजो लोग ज्योतिष का पर्याप्त ज्ञान रखते हैं ज्योतिष का अच्छा अनुभव रखने वाले लोगों के लिए कुंडली देखना भी इतना जरूरी नहीं होता है वह समस्या को देख कर ही समझ जाते हैं कि कौन से ग्रह से व्यक्ति पीड़ित हैं उसके हिसाब से वे ग्रहों का उपाय भी बताते हैं जिससे जातक को राहत महसूस होती है।

कुंडली, क्या कुंडली देखने के अलावा कोई और उपाय नहीं है जिससे हम यह जान सके कि हमारी कुंडली में कौन सा ग्रह खराब है और हम उससे संबंधित उपाय कर सकें? , By वनिता कासनियां पंजाब जो लोग ज्योतिष का पर्याप्त ज्ञान रखते हैं ज्योतिष का अच्छा अनुभव रखने वाले लोगों के लिए कुंडली देखना भी इतना जरूरी नहीं होता है वह समस्या को देख कर ही समझ जाते हैं कि कौन से ग्रह से व्यक्ति पीड़ित हैं उसके हिसाब से वे ग्रहों का उपाय भी बताते हैं जिससे जातक को राहत महसूस होती है।

#बलुवाना #न्यूज पंजाब All #India Weather Latest Updates: कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब मानसून फिर से फुल फॉर्म में आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज के साथ तेज बरसात होगी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम की तपिश में नरमी आएगी. इससे दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्यिसस तक की कमी होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में आज से 4 दिनों तक तेज बारिश का दौरमौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज से 4 दिनों तक झमाझम बारिश शुरू होने वाली है. इस दौरान हल्की से लेकर भारी बरसात तक देखने को मिलेगी. इसका असर गर्मी पर भी पड़ेगा. दिन का अधिकतम तापमान 32- 34 डिग्री सेल्यिसस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज रह सकता है. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचेगा. #जुलाई में सामान्य से अधिक #बरसात#मौसम #विभाग के अनुसार 20 से 23 जुलाई के बीच में मानसूनी पवनें दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में #सक्रिय रहेंगी. इसके बाद ये पवनें दक्षिण दिशा की ओर मुड़ जाएंगी. फिर 26 से 28 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लौटेगा. कुल मिलाकर इस बार जुलाई में बारिश सामान्य से अधिक रहने वाली है. मौसम #वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में #मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसकी वजह ये है कि #बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं तेज स्पीड के साथ उत्तर #भारत की ओर बढ़ रही हैं. इन #राज्यों में तेज #बारिश की संभावना#दिल्ली एनसीआर के अलावा #पंजाब, यूपी, #हरियाणा, आंध्र प्रदेश, #मध्य प्रदेश, #ओडिशा और तेलंगाना के कई हिस्सों में भी जोरदार बारिश की संभावना है. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. साथ ही #ट्रैफिक जाम और जनहानि का भी नुकसान हो सकता है. गुजरात, केरल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय #कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 20 जुलाई से तेज बरसात की संभावना जताई गई है. #राजस्थान में भी आज और कल कई जगहों पर भारी बरसात का अनुमान जारी किया गया है.

#बलुवाना #न्यूज पंजाब All #India Weather Latest Updates: कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब मानसून फिर से फुल फॉर्म में आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज के साथ तेज बरसात होगी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम की तपिश में नरमी आएगी. इससे दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्यिसस तक की कमी होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में आज से 4 दिनों तक तेज बारिश का दौरमौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज से 4 दिनों तक झमाझम बारिश शुरू होने वाली है. इस दौरान हल्की से लेकर भारी बरसात तक देखने को मिलेगी. इसका असर गर्मी पर भी पड़ेगा. दिन का अधिकतम तापमान 32- 34 डिग्री सेल्यिसस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज रह सकता है. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचेगा. #जुलाई में सामान्य से अधिक #बरसात#मौसम #विभाग के अनुसार 20 से 23 जुलाई के बीच में मानसूनी पवनें दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में #सक

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ,ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है।,एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें;सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम)बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपएचेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपएहैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपएदिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपएपुणे 146340 रुपए 124829 रुपएमुंबई 149934 रुपए 128424 रुपएअहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपएस्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटरनई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की सर्टिफाइड रेंज 100 किमी से 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 70 किमी से 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। बड़े बैटरी पैक की वजह से दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है।टायर से 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप मिलेगास्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। इमरजेंसी में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।,,

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By   वनिता कासनियां पंजाब 115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X  जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है। , एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें; सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम) बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपए चेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपए हैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपए दिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपए पुणे 146340 रुपए 124829 रुपए मुंबई 149934 रुपए 128424 रुपए अहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपए स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर नई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको,