सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

There is a chance to get the best laptop at a very low price, buy today Dell's new laptop launchBy Vanitha Kasniya Punjab ,Dell has launched its new laptop Dell XPS 13 Plus 9320 in the Indian market.

बहुत ही कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप पाने का मिल रहा है मौका आज ही खरीदें ;डेल का नया लैपटॉप लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब  , डेल (Dell) ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप डेल XPS 13 प्लस 9320 को लॉन्च कर दिया है। डेल XPS 13 प्लस 9320 के साथ इनफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है। डेल के इस लैपटॉप में इंटेल 12th जेन 28W प्रोसेसर है जिसके साथ एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर स्पीकर मिलेगा। डेल ने इस लैपटॉप को पहली बार CES 2022 में लॉन्च किया था। खबरें और भी हैं… डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत 1,59,990 रुपए है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 GB रैम और 512 GB मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 GB रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपए है। डेल के इस लैपटॉप की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी। खबरें और भी हैं… डेल XPS 13 प्लस 9320 की स्पेसिफिकेशन डेल XPS 13 प्लस 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th जेन इंटेल

कुंडली,क्या कुंडली देखने के अलावा कोई और उपाय नहीं है जिससे हम यह जान सके कि हमारी कुंडली में कौन सा ग्रह खराब है और हम उससे संबंधित उपाय कर सकें?,By वनिता कासनियां पंजाबजो लोग ज्योतिष का पर्याप्त ज्ञान रखते हैं ज्योतिष का अच्छा अनुभव रखने वाले लोगों के लिए कुंडली देखना भी इतना जरूरी नहीं होता है वह समस्या को देख कर ही समझ जाते हैं कि कौन से ग्रह से व्यक्ति पीड़ित हैं उसके हिसाब से वे ग्रहों का उपाय भी बताते हैं जिससे जातक को राहत महसूस होती है।

कुंडली, क्या कुंडली देखने के अलावा कोई और उपाय नहीं है जिससे हम यह जान सके कि हमारी कुंडली में कौन सा ग्रह खराब है और हम उससे संबंधित उपाय कर सकें? , By वनिता कासनियां पंजाब जो लोग ज्योतिष का पर्याप्त ज्ञान रखते हैं ज्योतिष का अच्छा अनुभव रखने वाले लोगों के लिए कुंडली देखना भी इतना जरूरी नहीं होता है वह समस्या को देख कर ही समझ जाते हैं कि कौन से ग्रह से व्यक्ति पीड़ित हैं उसके हिसाब से वे ग्रहों का उपाय भी बताते हैं जिससे जातक को राहत महसूस होती है।

#बलुवाना #न्यूज पंजाब All #India Weather Latest Updates: कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब मानसून फिर से फुल फॉर्म में आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज के साथ तेज बरसात होगी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम की तपिश में नरमी आएगी. इससे दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्यिसस तक की कमी होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में आज से 4 दिनों तक तेज बारिश का दौरमौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज से 4 दिनों तक झमाझम बारिश शुरू होने वाली है. इस दौरान हल्की से लेकर भारी बरसात तक देखने को मिलेगी. इसका असर गर्मी पर भी पड़ेगा. दिन का अधिकतम तापमान 32- 34 डिग्री सेल्यिसस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज रह सकता है. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचेगा. #जुलाई में सामान्य से अधिक #बरसात#मौसम #विभाग के अनुसार 20 से 23 जुलाई के बीच में मानसूनी पवनें दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में #सक्रिय रहेंगी. इसके बाद ये पवनें दक्षिण दिशा की ओर मुड़ जाएंगी. फिर 26 से 28 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लौटेगा. कुल मिलाकर इस बार जुलाई में बारिश सामान्य से अधिक रहने वाली है. मौसम #वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में #मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसकी वजह ये है कि #बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं तेज स्पीड के साथ उत्तर #भारत की ओर बढ़ रही हैं. इन #राज्यों में तेज #बारिश की संभावना#दिल्ली एनसीआर के अलावा #पंजाब, यूपी, #हरियाणा, आंध्र प्रदेश, #मध्य प्रदेश, #ओडिशा और तेलंगाना के कई हिस्सों में भी जोरदार बारिश की संभावना है. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. साथ ही #ट्रैफिक जाम और जनहानि का भी नुकसान हो सकता है. गुजरात, केरल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय #कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 20 जुलाई से तेज बरसात की संभावना जताई गई है. #राजस्थान में भी आज और कल कई जगहों पर भारी बरसात का अनुमान जारी किया गया है.

#बलुवाना #न्यूज पंजाब All #India Weather Latest Updates: कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब मानसून फिर से फुल फॉर्म में आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज के साथ तेज बरसात होगी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम की तपिश में नरमी आएगी. इससे दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्यिसस तक की कमी होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में आज से 4 दिनों तक तेज बारिश का दौरमौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज से 4 दिनों तक झमाझम बारिश शुरू होने वाली है. इस दौरान हल्की से लेकर भारी बरसात तक देखने को मिलेगी. इसका असर गर्मी पर भी पड़ेगा. दिन का अधिकतम तापमान 32- 34 डिग्री सेल्यिसस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज रह सकता है. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचेगा. #जुलाई में सामान्य से अधिक #बरसात#मौसम #विभाग के अनुसार 20 से 23 जुलाई के बीच में मानसूनी पवनें दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में #सक

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ,ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है।,एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें;सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम)बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपएचेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपएहैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपएदिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपएपुणे 146340 रुपए 124829 रुपएमुंबई 149934 रुपए 128424 रुपएअहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपएस्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटरनई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की सर्टिफाइड रेंज 100 किमी से 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 70 किमी से 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। बड़े बैटरी पैक की वजह से दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है।टायर से 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप मिलेगास्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। इमरजेंसी में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।,,

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By   वनिता कासनियां पंजाब 115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X  जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है। , एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें; सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम) बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपए चेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपए हैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपए दिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपए पुणे 146340 रुपए 124829 रुपए मुंबई 149934 रुपए 128424 रुपए अहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपए स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर नई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको,

*💐💐💐 bundle of knowledge**always be in the first place_** in a smile...*,* in praise....*,*in cooperating...**Sorry..."**And,**Own

*💐💐💐 ज्ञान की पोटली 💐💐💐*  *सदैव प्रथम स्थान पर रहें_*        *मुस्कराने में...*,  *प्रशंसा करने में....*,        *सहयोग करने में...*  *क्षमा करने में..."*              *और,* *अपनी गलती मान लेने में ॥*    🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *तकलीफ़ तो खुद ही*  *कम हो गयी* *जब लोगों कि उम्मीद*  *हमसे कम हो गयी* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वनिता कासनियां पंजाब               *आपके प्रयत्न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये न हों, बल्कि परिवार में विवेक जागृत करने के लिये भी हो।*               *जिंदगी में खुशियाँ आपके पास पैसा कितना है इस बात पर कम व आपके पास धैर्य कितना है, इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है।*           *आप में परिवार के अन्दर की समस्याओं और बाहरी द्वेष से विवेकपूर्ण ढंग से निपटने की तथा गलत को गलत कहने की क्षमता कितनी हे।* *!!!....एक शांत मन*  *चुनौतियों के खिलाफ*  *सबसे बड़ा*  *हथियार होता है...!!!* *💐💐💐💐शुभ प्रभात 💐💐💐* *🌷🌷आपका दिन मंगलमय हो 🌷🌷*

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खेक्या पेनिस कैंसर भी होता है?हाँ ।लिंग कैंसर के लक्षणनीचे दिए गए संकेत और लक्षण हमेशा मतलब नहीं है कि एक आदमी को शिश्न कैंसर है। वास्तव में, कई अन्य स्थितियों के कारण होने की संभावना है। फिर भी, यदि आपके पास उनमें से कोई भी है, तो तुरंत एक डॉक्टर को देखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका कारण खोजा जा सके और इलाज किया जा सके। जितनी जल्दी एक निदान किया जाता है, उतनी ही जल्दी आप उपचार शुरू कर सकते हैं और बेहतर यह काम करने की संभावना है।त्वचा में बदलावशिश्न कैंसर का पहला संकेत सबसे अधिक बार लिंग की त्वचा में बदलाव होता है। यह सबसे अधिक संभावना है कि लिंग के अग्र भाग (नोक) पर या अग्रभाग (अनियंत्रित पुरुषों में) होता है, लेकिन यह शाफ्ट पर भी हो सकता है। इन परिवर्तनों में शामिल हो सकते हैं:त्वचा का एक क्षेत्र मोटा होनात्वचा के रंग में परिवर्तनएक गांठएक अल्सर (घाव) जो खून बह सकता हैचमड़ी के नीचे एक लाल, मखमली दानेछोटे, crusty धक्कोंसपाट, नीले-भूरे रंग के विकासचमड़ी के नीचे बदबूदार स्त्राव (द्रव) या रक्तस्रावपेनिल कैंसर से घाव या गांठ आमतौर पर चोट नहीं करते हैं, लेकिन वे हो सकते हैं। आपको एक डॉक्टर को देखना चाहिए कि क्या आपको अपने लिंग पर किसी प्रकार की नई वृद्धि या अन्य असामान्यता मिलती है, भले ही यह दर्दनाक न हो। कोई भी परिवर्तन जो लगभग 4 सप्ताह में बेहतर नहीं होता है, या खराब हो जाता है, एक डॉक्टर द्वारा जांच की जानी चाहिए।सूजनलिंग के अंत में सूजन, खासकर जब चमड़ी संकुचित होती है, शिश्न कैंसर का एक और संभावित संकेत है। चमड़ी को वापस खींचना कठिन हो सकता है।कमर के क्षेत्र में त्वचा के नीचे गांठयदि कैंसर लिंग से फैलता है, तो यह अक्सर सबसे पहले ग्रोइन में लिम्फ नोड्स की यात्रा करता है। यह उन लिम्फ नोड्स को प्रफुल्लित कर सकता है। लिम्फ नोड्स प्रतिरक्षा प्रणाली कोशिकाओं का संग्रह हैं। आम तौर पर, वे सेम-आकार के होते हैं और मुश्किल से सभी पर महसूस किए जा सकते हैं। यदि वे सूज गए हैं, तो लिम्फ नोड्स त्वचा के नीचे चिकनी गांठ की तरह महसूस कर सकते हैं।लेकिन सूजन लिम्फ नोड्स हमेशा मतलब नहीं है कि कैंसर वहाँ फैल गया है। आमतौर पर, एक संक्रमण के जवाब में लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं। शिश्न के कैंसर में और उसके आस-पास की त्वचा अक्सर संक्रमित हो सकती है, जिससे आसपास के लिम्फ नोड्स सूज सकते हैं, भले ही कैंसर उन तक नहीं पहुंचा हो।पेनाइल कैंसर के लिए टेस्टयदि आपको पेनाइल कैंसर के संभावित लक्षण हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। एक शारीरिक परीक्षा होगी और आपको यह पता लगाने के लिए कुछ परीक्षणों की आवश्यकता हो सकती है कि आपके लक्षण क्या हैं।मेडिकल इतिहास और शारीरिक परीक्षाडॉक्टर आपसे आपके मेडिकल इतिहास और आपके लक्षणों के विवरण के बारे में बात करेंगे, जैसे कि वे कब शुरू हुए और अगर वे बदल गए हैं। आप किसी भी संभावित जोखिम कारकों पर चर्चा करेंगे।डॉक्टर पेनाइल कैंसर या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के संभावित संकेतों के लिए आपके जननांग क्षेत्र को भी ध्यान से देखेंगे। शिश्न के घाव (घाव) आमतौर पर लिंग पर त्वचा को प्रभावित करते हैं, इसलिए एक डॉक्टर अक्सर लिंग को करीब से देखकर कैंसर और अन्य समस्याओं का पता लगा सकता है। डॉक्टर आपके ग्रोइन में लिम्फ नोड्स को देखने और महसूस करने के लिए देख सकते हैं कि क्या वे सूजे हुए हैं।यदि लक्षण और / या परीक्षा से पता चलता है कि आपको पेनाइल कैंसर हो सकता है, तो अन्य परीक्षणों की आवश्यकता होगी। इनमें बायोप्सी और इमेजिंग परीक्षण शामिल हो सकते हैं।बायोप्सीएक बायोप्सी यह जानने का एकमात्र निश्चित तरीका है कि क्या परिवर्तन शिश्न कैंसर है। ऐसा करने के लिए, ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा बदल क्षेत्र से लिया जाता है और एक प्रयोगशाला में भेजा जाता है। वहाँ, यह देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप के साथ देखा जाता है कि इसमें कैंसर कोशिकाएं हैं या नहीं। परिणाम आमतौर पर कुछ दिनों में उपलब्ध होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में अधिक समय लग सकता है।कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी)एक सीटी स्कैन आपके शरीर की विस्तृत क्रॉस-सेक्शनल छवियों को बनाने के लिए एक्स-रे का उपयोग करता है। यह दिखा सकता है कि ट्यूमर कितना बड़ा है और यह भी देखने में मदद कर सकता है कि कैंसर लिम्फ नोड्स या शरीर के अन्य भागों में फैल गया है या नहीं।सीटी-निर्देशित सुई बायोप्सी: सीटी स्कैन का उपयोग बायोप्सी सुई को एक बढ़े हुए लिम्फ नोड या अन्य क्षेत्र में कैंसर फैलाने के लिए किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए, आप सीटी टेबल पर रहते हैं, जबकि एक डॉक्टर आपकी त्वचा के माध्यम से और द्रव्यमान की ओर एक बायोप्सी सुई ले जाता है। सीटी स्कैन दोहराया जाता है जब तक सुई द्रव्यमान के अंदर नहीं होती है। एक बायोप्सी नमूना फिर निकाल दिया जाता है और एक माइक्रोस्कोप के तहत जाँच के लिए भेजा जाता है।चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (MRI)सीटी स्कैन की तरह, एमआरआई शरीर में नरम ऊतकों की विस्तृत छवियां दिखाते हैं। लेकिन एमआरआई स्कैन एक्स-रे के बजाय रेडियो तरंगों और मजबूत मैग्नेट का उपयोग करते हैं।यदि लिंग खड़ा है तो MRI चित्र बेहतर हैं। डॉक्टर इसे बनाने के लिए लिंग में प्रोस्टाग्लैंडीन नामक हार्मोन जैसा पदार्थ इंजेक्ट कर सकते हैं।अल्ट्रासाउंडआंतरिक अंगों या द्रव्यमान के चित्र बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है। यह पता लगाना उपयोगी हो सकता है कि लिंग में कैंसर कितनी गहराई से फैला है। यह ग्रोइन में बढ़े हुए लिम्फ नोड्स को खोजने में भी मदद कर सकता है।यह परीक्षण दर्द रहित होता है और आपको विकिरण के संपर्क में नहीं लाता है। अधिकांश अल्ट्रासाउंड परीक्षाओं के लिए, त्वचा को पहले जेल के साथ चिकनाई की जाती है। फिर एक तकनीशियन लिंग की त्वचा के ऊपर ट्रांसड्यूसर ले जाता है।छाती का एक्स - रेपेनाइल कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है?पेनाइल कैंसर वाले अधिकांश पुरुषों के लिए सर्जरी मुख्य उपचार है, लेकिन कभी-कभी विकिरण चिकित्सा का उपयोग किया जा सकता है, या तो सर्जरी के अलावा या इसके अलावा। प्रारंभिक चरण के ट्यूमर के लिए अन्य स्थानीय उपचारों का भी उपयोग किया जा सकता है। कीमोथेरेपी कुछ बड़े ट्यूमर के लिए दी जा सकती है या यदि कैंसर फैल गया है।सामान्य उपचार दृष्टिकोणआपकी कैंसर देखभाल टीम का लक्ष्य आपके लिंग को कैसे दिखता है और काम करता है, इस पर उपचार के प्रभावों को सीमित करते हुए कैंसर का इलाज करना है।यदि कैंसर को ठीक नहीं किया जा सकता है, तो लक्ष्य जितना संभव हो उतना कैंसर को हटाने या नष्ट करना हो सकता है और ट्यूमर को अधिक से अधिक फैलने, फैलने या लौटने से रोक सकता है। कभी-कभी उपचार लक्षणों को दूर करने के उद्देश्य से होता है, जैसे कि दर्द या रक्तस्राव, भले ही आप ठीक न हों।पेनाइल कैंसर का इलाज कौन करता है?आपके उपचार विकल्पों के आधार पर, आपकी उपचार टीम में विभिन्न प्रकार के डॉक्टर हो सकते हैं। इन डॉक्टरों में शामिल हो सकते हैं:एक मूत्र रोग विशेषज्ञ: एक सर्जन जो पुरुष जननांगों और मूत्र पथ के रोगों में माहिर हैएक विकिरण ऑन्कोलॉजिस्ट: एक डॉक्टर जो कैंसर के इलाज के लिए विकिरण का उपयोग करता हैएक चिकित्सा ऑन्कोलॉजिस्ट: एक डॉक्टर जो कैंसर का इलाज करने के लिए कीमोथेरेपी और अन्य दवाओं का उपयोग करता हैइलाज बंद करना या बिना किसी उपचार के चुननाकुछ लोगों के लिए, जब उपचार की कोशिश की गई है और अब कैंसर को नियंत्रित नहीं कर रहे हैं, तो यह उन उपचारों को आजमाने के लिए लाभ और जोखिमों को तौलने का समय हो सकता है। आप उपचार जारी रखते हैं या नहीं, फिर भी कुछ चीजें हैं जो आप अपने जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखने या बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।कुछ लोग, विशेष रूप से अगर कैंसर उन्नत है, तो शायद बिल्कुल भी इलाज न करना पड़े। ऐसे कई कारण हैं जिनसे आप कैंसर का इलाज नहीं करवा सकते, लेकिन अपने डॉक्टरों से बात करना महत्वपूर्ण है और आप यह निर्णय लेते हैं। याद रखें कि भले ही आप कैंसर का इलाज नहीं करना चाहते हैं, फिर भी आप दर्द या अन्य लक्षणों की मदद के लिए सहायक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।मैं आशा करती हूँ की आप जवाब से सहमत होंगे।

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे क्या पेनिस कैंसर भी होता है? हाँ । लिंग कैंसर के लक्षण नीचे दिए गए संकेत और लक्षण हमेशा मतलब नहीं है कि एक आदमी को शिश्न कैंसर है। वास्तव में, कई अन्य स्थितियों के कारण होने की संभावना है। फिर भी, यदि आपके पास उनमें से कोई भी है, तो तुरंत एक डॉक्टर को देखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका कारण खोजा जा सके और इलाज किया जा सके। जितनी जल्दी एक निदान किया जाता है, उतनी ही जल्दी आप उपचार शुरू कर सकते हैं और बेहतर यह काम करने की संभावना है। त्वचा में बदलाव शिश्न कैंसर का पहला संकेत सबसे अधिक बार लिंग की त्वचा में बदलाव होता है। यह सबसे अधिक संभावना है कि लिंग के अग्र भाग (नोक) पर या अग्रभाग (अनियंत्रित पुरुषों में) होता है, लेकिन यह शाफ्ट पर भी हो सकता है। इन परिवर्तनों में शामिल हो सकते हैं: त्वचा का एक क्षेत्र मोटा होना त्वचा के रंग में परिवर्तन एक गांठ एक अल्सर (घाव) जो खून बह सकता है चमड़ी के नीचे एक लाल, मखमली दाने छोटे, crusty धक्कों सपाट, नीले-भूरे रंग के विकास चमड़ी के नीचे बदबूदार स्त्राव (द्रव) या रक्तस्राव पेनिल कैंसर से घाव या गांठ आमतौर पर चोट नहीं करते हैं, लेकि

12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022By वनिता कासनियां पंजाबजब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है।ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह 12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है। और उनके लिए 12th ke baad career option क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं।बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है।हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?12वी के बाद कौन सी job कर सकते है?JVR, Sachin Chauhan, latest job updates in hindi, jobs for 12th pass students, freshers jobs, walk in jobs, 12th pass job updates, jobs, high paying salary job, private jobs for 12th pass students, 12th pass job private company, fresher job vacancy, 12th pass private, 12th pass private job, 12th pass jobs, 12thpass vacancy, 12th pass hiring, how to find private jobs, private company jobs, jobs2022, private job vacancy 2022, private company job vacancy 202212th ke baad job's की जानकारी बलुवाना न्यूज,जब हम 12th के बाद सिर्फ नौकरी की बात कर रहे है तो इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरियां आ जाती है।हां,यह बात जरूर है की सरकारी जॉब की तरफ विद्यार्थियो का झुकाव अधिक होता है। इसके बहुत से कारण है, जैसे की नियमित सैलरी, जॉब सिक्योरिटी आदि।लेकिन प्राइवेट नौकरी भी बढ़िया होती है, इसमें व्यक्ति को उनके काम के हिसाब से सैलरी मिलती है। पर प्राइवेट हो या सरकारी हो दोनो ही जॉब्स है। और 12th के बाद जॉब की तलाश करने वाले व्यक्ति अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी की तरफ जाते है।12वी के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियां:12th के बाद बहुत सी बढ़िया सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। हम यहां उन्ही सरकारी नौकरियों के बारे में चर्चा करेंगे।इसमें हम मुख्य तौर पे रेलवे(rrb) , banking, defence, ssc, state government आदि की govt. job आ जाती है।यह वे सरकारी नौकरीया है, जिनकी तैयारी ज्यादातर विद्यार्थी करते है।12th के बाद railways की govt. job govt. jobs में सबसे पहले रेलवे का नाम आता है। अलग अलग पदो पर रेलवे का rrb मतलब railway recruitment board भारतीय रेलवे मे अलग अलग पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता हैइनमे से बहुत से परीक्षाओं के लिए 12th पास आदमी भी आवेदन कर सकते है। 12th पास व्यक्ति के लिए रेलवे की jobs में कुछ मुख्य नाम -RRB NYPC ( इसमें रेलवे की बहुत सी नॉन टेक्निकल पोस्ट आती हैRRB Group D ( इसमें fitter, trackman welder आदि सहित अन्य बहुत से पद आते हैRPF Constableआदि है। इन अलग अलग पदो के अनुसार सैलरी, पोस्ट आयु सीमा आदि अलग अलग होती हैं।12वी के बाद रेलवे के इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है। और इनकी परीक्षा पास करके आप नौकरी ले सकते है।12th के बाद SSC की govt. jobsSSC मतलब Staff Selection Commision अलग अलग पदो पर हर साल नियुक्ति के लिए अलग अलग स्तर पर exam आयोजित करता है।इसी में 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी परीक्षा ली जाती है। ssc नियमित तौर पे हर साल प्रतियोगी लेता है ।जिनके जरिए अलग अलग post पर posting होती है।12th पास व्यक्ति SSC की govt. jobs SSC MTSSSC GD CONSTABLESSC CHSLSSC Stenographerआदि पदो पे जॉब्स के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठ सकते है।SSC इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल करता है, जिसके लिए बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। इसका exam देते है।12th के बाद बैकिंग में सरकारी नौकरीgovt. jobs में बैकिंग सेक्टर भी एक मुख्य विकल्प होता हैं। 12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बैकिंग जॉब की तरफ जाते है। हालांकि bank मे सरकारी जॉब के लिए ibps के द्वारा आयोजित exam में पास होना जरूरी होता है।इसके अलावा sbi अपने bank में नियुक्ति के लिए खुद के स्तर पर भी exam आयोजित करता है। इसके साथ ही RBI द्वारा भी बहुत से बैंक की नौकरियों के लिए exam आयोजित किया जाता है। इनमे से 12th पास व्यक्ति के लिए बहुत सी जॉब्स निकली जाती है, बैंक में govt. job के लिए भर्ती निकलने पे 12th पास व्यक्ति योग्यता देख कर उनके लिए वो अप्लाई कर सकते है।12th के बाद defence field की सरकारी नौकरी12th के बाद की govt. jobs में defence field की सरकारी जॉब्स को भी मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।इसमें नेवी,आर्मी, एयर फोर्स फिर एनडीए और अन्य सशस्त्र सीमा बल सभी की जॉब्स ही आती है। इनमे अलग अलग fields में, अलग अलग पदो पर नियुक्ति होती है।12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. jobs मेंIndian ArmyIndian NavyIndian air forceNDAIndian Coast guardParamilitary forcesआदि निम्न नाम आते है। इनमे से 12th पास उम्मीदवारो के लिए NDA और coast guard जैसी नौकरियां होती है।12th पास उमीदावारो के लिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दूसरी सीमा बलो में बहुत सी posts पर नियुक्तियां निकली जाती है। भर्ती निकलने पर विद्यार्थी इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर आवेदन कर सकता है।12th के बाद state govt. की सरकारी नौकरियांअलग अलग राज्यों में, वहा के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग विभाग में अलग अलग पदो पे govt. job के लिए भी vacancy निकाली जाती है। इनमे मुख्य रूप से police department की सरकारी नौकरी है।वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट की जॉब्स होती है। अलग अलग स्टेट मे समय समय पे जो police recruitment, si recruitment, constable/ head constable recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती है। यह सभी स्टेट govt. के द्वारा निकाली जाती है। इसके अलावा दूसरी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट में भी govt. jobs की वैकेंसी निकलती हैं। 12th के बाद govt. jobs में यह कुछ सबसे फेमस विकल्प है।12th के बाद के govt. jobs से रिलेटेड बहुत से सवाल विद्यार्थी के मन में आते है, जैसे की 12th ke baad govt job list क्या है? 12वी commerce के बाद govt. jobs? etc.उपर बताए गई सरकारी नोकरियों के अलावा और भी बहुत सी सरकारी नोकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिनके लिए 12th पास व्यक्ति आवेदन करने के योग्य होते है।govt. job की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को समय समय पर सरकारी नोकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए।12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य सरकारी नोकरियों की जानकारी दी है।12वी के बाद private job:govt. jobs के बाद बात आती है प्राईवेट नौकरियों की। आज के समय में सरकारी नौकरियों में बहुत कंपीटिशन बढ़ गया है। इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है।ऐसे में प्राईवेट नौकरी भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 12वी के बाद प्राईवेट नौकरियों की बात करे तो इसमें कुछ इस तरह की जॉब्स आती है। जैसे-किसी प्राईवेट कम्पनी में नौTutorCall Center Jobdata Entry operatorContent Writing etc.किसी प्राइवेंट कम्पनी में नौकरी:वैसे देखा जाए तो इसमें बहुत सारी नौकरीया होती है।जितने भी प्राईवेट कंपनीया है, वह सभी ही उन कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्तियों की खोज करती रहती है।इसमें 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी जॉब्स होती है। यह उस कम्पनी पर निर्भर करता हैं, की वे किस पद पर जॉब के लिए कितनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगता है।लेकिन फिर भी 12th पास व्यक्ति भी किसी प्राईवेट कम्पनी में एक ऊंचे पद पर पर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।Tutorसरल भाषा में इसका मतलब पढ़ाना ही होता है। अगर 12th पास व्यक्ति पढ़ाने में अच्छे है, तो वह private tutor का काम भी कर सकते है।इसमें छोटी क्लास के विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाना होता है।आज के समय में इसमें भी बहुत पैसा है, अगर आप ज्यादा विद्यार्थी को पढ़ाते है। या खुद का ट्यूशन खोल लेते है, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।Call Centre Jobइनके अलावा कॉल सेन्टर जॉब्स का नाम भी प्राईवेट नौकरीयो में आता है। इन प्राईवेट जॉब्स के लिए ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती हैं।इसी कारण 12th पास होने पर आसानी से आप इनके लिए एलिजिबल हो जाते है। और कॉल सेन्टर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह कार्य करना होता है। एक प्राईवेट नौकरी के हिसाब से इसमें भी ठीक-ठाक सैलरी होती है।Content Writingआज के समय में प्राईवेट नौकरी में कंटेंट राइटिंग भी बहुत बढ़िया काम है। बेसिकली आपको इसमें दूसरी किसी चैनल या वेबसाईट या पब्लिशर आदि के लिए लिखना होता हैं।और इसमें पैसे आपको आपके काम के अनुसार मिलते है। freelancing के तौर पर भी आप इसे कर सकते है।12th पास व्यक्ति के लिए यह सभी मुख्य प्राईवेट नौकरी है।ज्यादातर विद्यार्थियो का ultimate goal एक अच्छी नौकरी ही होती है। ऐसे में विद्यार्थियो के लिए यह आवश्यक है की उन्हे इससे संबंधित सभी जरूरी बाते पता हो।Data Entry Operatorप्राइवेट जॉब्स में ये भी बहुत बढ़िया विकल्प है। आसान भाषा में कहे तो डाटा ऑपरेटर का काम कंप्यूटर मे जानकारी एंट्री करने का होता है।Hospitals,Schools,Banks,Companies आदि सभी जगह पे इस तरह के काम के लिए डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता रहती है।कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी के साथ 12th पास व्यक्ति आसनी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी ले सकते है।12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य प्राइवेट नोकरियों के बारे में बताया है।conclusion:उपर दिए इस आर्टिकल में हमने आपको 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे में बताया है। हमने आपको 12th ke baad govt. job list की जानकारी दी है।इससे आप 12th के बाद अपना करियर बना सकते है। हमने govt. job के साथ कुछ प्राइवेट नोकरियों के बारे में भी बताया है।अगर आपको हमारा यह आर्टिकल 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस पर कॉमेंट करे।12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? - FAQsQ1. 12th के बाद कौन कौन सी प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध है?Ans. 12th के बाद निम्नलिखित नौकरियां है-किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकT TutorCall center jobData entry operatorContent writing Etc.और इनके बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पढ़ेगा।Q2. 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नोकरिया उपलब्ध है?Ans.12वी बाद निम्नलिखित नौकरियां है -Banking sectorDefence fieldState govt. JobSSCRailway sectorQ3. 12th के बाद Defence field में कौन कौन सी सरकारी नोकरियां है?.Ans.12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. Jobs में -Indian ArmyIndian NavyIndian Air ForceNDAIndian Coast GuardParamilitary Forceआदि निम्न नाम आते है। और इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022 By वनिता कासनियां पंजाब जब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की  12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?  hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में  12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?  के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है। ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी  करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे  में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह  12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है। और उनके लिए  12th ke baad career option  क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं। बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है। हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th

What are the early symptoms of throat cancer?By Vanitha Kasniya PunjabThroat cancer: - On hearing the name cancer, a person wakes up with shivering, cancer is a very deadly disease, and its

गले का कैंसर होने पर शुरुआती तौर क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब गले का कैंसर  :- कैंसर नाम सुनते ही आदमी के शरीर मे कंपकपी से उठते है,कैंसर बहुत ही जानलेवा बीमारी है, और इसका कोई इलाज नही सिवाय मृत्यु के, ऐसे लोग समझते है ,लेकिन ये पूरा सच नही है। कैंसर किसी भी व्यक्ति को हो सकते है, इसके सुरूवात में अगर आपको लक्षण मिल जाये तो इसका इलाज कुछ हद तक संभव है, जिस भी व्यक्ति को ये हो जाता है वह जीने की उम्मीद ही छोड़ देता हैं। और कई लोग तो ऐसे समझने लगते है कि जितने दिन जी रहे है उतना दिन ही बहेतर है। इसमे हम कुछ गले का कैंसर के बारे में बता रहे हैं जिससे आप जान पाएंगे, जो निम्न है:- इस प्रकार के कैंसर अरम्भ में कोई लक्षण में सर्वाधिक रूप पाया जाता है, बाद में गले में एक विशेष प्रकार के कष्ट की अनुभूति होने लगती है। उसे गले में कांटा चुभने का सा दर्द होता है, उसके बाद ही गले में खच खच पीड़ा उत्पन्न होती है। आँख में कष्ट का बोध होता है, और धीरे-धीरे सख्त पदार्थ आना संभव हो जाता है। गले में फोड़े के समान कष्ट प्रतीत होने लगता है, निगलने में कष्ट होने लगता है गग्रसिन में